इलेक्ट्रॉनिक्स का बीईएल हाल

29 जून 2004 को कर्नाटक राज्य के राज्यपाल महामहिम श्री टी.एन. चतुर्वेदी के करकमलों द्वारा “ बीईएल का इलेक्ट्रॉनिक्स हाल ” संग्रहालय के आगंतुकों के लिए समर्पित किया गया जिसके लिए आर्थिक सहायता एवं विभिन्न सामग्रियाँ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा प्रदान की जाती हैं। 550 वर्ग मीटर के इस हाल में डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स ,वास्तविक वातावरण एवं कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर संबंधी आकर्षक प्रदर्शक उपलब्ध हैं।

प्रमुख भाग

  • आधारिक इलेक्ट्रॉनिक्स,डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार
  • रक्षा क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रतिबिंब प्रौद्योगिकी तथा टेलीमेडिसिन
  • वास्तविक विश्वसनीयता, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनोक्स के मील के पत्थर तथा 3डी थेयेटर
  • image-1
  • image-1

Glimpses

Walkthrough